तुर्की देश हुआ ‘तुर्किये’, संयुक्त राष्ट्र ने भी भरी हामी

426
turkey name changed
turkey name changed

टर्की देश के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने यूनाइटेड नेशन को एक पत्र भेजकर आधिकारिक रूप से आग्रह किया है कि उनके देश को अब से ‘तुर्किये’ के रूप में संबोधित किया जाए। यूनाइटेड नेशन ने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस कदम को अंकारा द्वारा देश की छवि में बदलाव करने और पक्षी, टर्की तथा इसके साथ जुड़े कुछ नकारात्मक अर्थों से अपना नाम अलग करने के लिए प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जाता है।