ट्रोलिंग से परेशान होकर करण जौहर ने ट्विटर को कहा अलविदा कहा – ‘पॉजिटिव एनर्जी के लिए बना रहा हूं जगह

202

डायरेक्टर करण जौहर हर दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। कभी फिल्मों को लेकर तो कभी पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर। सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है। यहां तक कि सेलेब्स भी उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। 10 अक्टूबर को पोस्ट करते हुए करण जौहर ने जानकारी दी कि वह ट्विटर को छोड़ रहे हैं और इसके बाद अकाउंट डिलीट कर दिया। हालांकि, करण के आखिरी पोस्ट पर भी फैंस उनकी खिंचाई करने से बाज नहीं आए।

करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘पॉजिटिव एनर्जी के लिए अधिक जगह बना रहा हूं और यह इसके लिए पहला कदम है। गुडबाय ट्विटर।’ हालांकि, जैसे ही करण ने यह ट्वीट किया, यूजर्स ने इस पर भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो, तो कॉफी विद करण शो वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो।’