इस देश में सेक्स को लेकर बनाया ऐसा कानून की दूर भागने लगे टूरिस्ट..

186
new law
new law

इंडोनेशिया की सरकार ने सेक्स को लेकर ऐसा कानून लागू कर दिया है कि टूरिस्ट अब वहां जाने से ही घबराने लगे हैं जी हां इंडोनेशिया में एक नया क्रिमिनल कोर्ट लागू हुआ है जिसके तहत शादी से पहले सेक्स करने पर रोक लगा दी गई है देश की टूरिस्ट इंडस्ट्री की ओर से इस कानून पर कड़ा एतराज जताया जा रहा है इसकी तुलना औपनिवेशिक युग की दंड संहिता से की जा रही है पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को इस बात की चिंता है कि नए कोर्ट के चलते टूरिस्ट अब इंडोनेशिया से मुंह मोड़ सकते हैं

देश के नागरिकों और विदेशियों पर भी लागू होगा

दरअसल इंडोनेशिया राष्ट्रपति जोको विडोडो इस सप्ताह की शुरुआत में ही नए संशोधन को मंजूरी दे दी थी रिपोर्ट के अनुसार देश के नागरिकों और विदेशियों पर भी लागू होगा इसका उल्लंघन करने पर 1 साल की जेल हो सकती है या फिर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है इतना ही नहीं नया कानून अविवाहित जोड़ों को एक साथ रहने से भी रोकता है उसने कोर्ट पर अमल भी शुरू हो चुका है जिसके तहत विवाह के बाहर सेक्स पर नकेल कसने को लेकर होटलों पर छापे मारे गए हैं

फिलहाल इंडोनेशिया के राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड में नई कानून को पूरी तरह से उल्टा असर डलवाया है एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा खासतौर से यूरोपीय देशों में बहुत से लोग बिना शादी एक साथ रहते हैं और यहां तक कि उनके बच्चे भी हैं हमें उनकी प्राइवेसी की रक्षा करनी चाहिए मगर यह कोर्ट तो एकदम इसके खिलाफ है हमारी मांग की कि सरकार इसकी जरूरत के बारे में हमें समझे साथ ही दूसरे देशों के लोगों भी इसकी अहमियत को जानना चाहिए