Tokyo Olympics 2020 day 5 Live: हॉकी और बैडमिंटन में भारत की जीत,बॉक्सिंग में लवलीना का जीत से आगाज, शूटिंग में फिर हाथ लगी निराशा

1159

टोक्यो ओलंपिक 2020 का तीसरा दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रूस के खिलाड़ी डेनिस मेदवेदेव से सीधे सेटों में मुकाबला हार गए। बैडमिंटन में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे राउंड नें इंडोनेशिया की जोड़ी से हार गई। भारतीय फेंसर भवानी देवी फ्रांस की मैनॉन ब्रूनेट से 15-7 से हार गईं। वहीं अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने अपना राउंड 2 जीत लिया लेकिन सुतिर्था मुखर्जी ने अपना दूसरा राउंड गंवा दिया। वे पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ हारीं। अब भारतीय खिलाड़ी अपना चौथा दिन यानी 27 जुलाई को बेहतर बनाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया से 7-1 से करारी हार के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हरा दिया। इसके अलावा रोइंग, आर्चरी, टेबल टेनिस, शूटिंग, हॉकी, स्विमिंग और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को एक्शन में देखा जाएगा।

बॉक्सिंग : भारत की महिला बॉक्सर लवलीना का टोक्यो में जीत से आगाज। वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया।

11:15 AM भारत की बॉक्सर लवलीना ने ओलंपिक में जीत से आगाज किया है। महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में लवलीना ने एपेट्ज नेदिन को 3-2 से शिकस्त दी।

11:07 AM बॉक्सिंग में महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 का मुकाबला शुरु हो चुका है जिसमें भारत की लवलीना के सामने हैं जर्मनी की एपेट्ज नेदिन।

10:45 AM अब से कुछ देर बाद भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा.) महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।

10:30 AM सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भले ही ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ 21-17, 21-19 से मुकाबला जीतने में कामयाब रही लेकिन क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

10:22 AM 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 में भी भारतीय जोड़ियां टॉप-8 में नहीं आ सकी। इस तरह भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 के स्कोर के साथ 12वें जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी 623.8 का स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं।

10:00 AM बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ब्रिटिश जोड़ी पर भारी पड़ रही है। भारतीय जोड़ी 21-17 से पहला गेम अपने नाम कर चुकी है।

9:50 AM पांचवें गेम में 11-4 से हारने के साथ ही शरत कमल ने मैच भी गवां दिया। इस तरग लोंग ने 4-0 से कमल को हराते हुए टेबल टेनिस में भारत की चुनौती को समाप्त कर दिया।

9:45 AM 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 शुरु हो चुका है जिसमें भारत की दो जोड़ियां- इलावेनिल वालारिवन- दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मोदगिल-दीपक कुमार हिस्सा ले रही हैं।

9:40 AM मा लोंग ने चौथे गेम में शरत कमल को संभलने का भी मौका नहीं दिया और 11-4 से गेम अपने नाम कर लिया। इस तरह चीनी खिलाड़ी 3-1 से आगे हो गया है।

9:35 AM (टेबल टेनिस) तीसरे गेम में शरत और मा लोंग के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में कामयाबी चीन के खिलाड़ी के हाथ लगी। मा लोंग ने 13-11 से गेम अपने नाम कर लिया।

9:25 AM बैडमिंटन डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटिश जोड़ी से मुकाबला शुरु हो रहा है।

9:22 AM शरत कमल की शानदार वापसी और दूसरा गेम 11-8 से अपने नाम कर लिया। तीसरा गेम में दोनों खिलाड़ी बढ़त हासिल करना चाहेंगे।

9:10 AM पुरुष सिंगल्स के तीसरे राउंड का मैच शुरु हो चुका है। पहले गेम में शरत कमल ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन चीन के मा लोंग 11-7 से पहला गेम जीतने में सफल रहे।

9:00 AM बैडमिंटन डबल्स में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटिश जोड़ी से मुकाबला होगा।

8:40 AM टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स के तीसरे राउंड में भारत के अचंता शरत कमल अपनी चुनौती पेश करेंगे। इस मुकाबले में कमल का सामना रियो ओलंपिक चैंपियन चीन के मा लोंग से होगा।

8:05 AM हूटर बजने के साथ भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराते हुए 3 अंक अर्जित कर लिए हैं। इस मैच के हीरो रुपिंदर पाल सिंह रहे जिन्होंने 2 गोल दागे। इसी के साथ भारत अपने पूल-ए में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

7:50 AM आखिरी क्वार्टर के शुरुआत में ही रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर से भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया है। रुपिंदर ने 51वें मिनट में इस मैच में अपना दूसरा गोल दागा।

7:40 AM तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा लेकिन भारतीय टीम को स्पेन ने काफी परेशान किया। आखिरी पलों में स्पेन को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उसे गोल मे तब्दील नहीं कर सके। ये भारत के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

7:15 AM दूसरे क्वार्टर में स्पेन की टीम ने अच्छा पलटवार किया लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे क्वार्टर में उसे दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोल का खाता नहीं खोल सकी। अब तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम अपनी गोल की बढ़त में इजाफा करना चाहेगी।

6:50 AM हॉकी में भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ शानदार आगाज किया है। भारत ने पहला क्वार्टर खत्म होने तक 2-0 की लीड बना ली है। सिमरन ने 14वें मिनट में भारत को पहला गोल दिलाया जबकि रुपिंदर ने पेनल्टी स्ट्रोक से बढ़त को दोगुना किया।

6:45 AM भारत की मेडल की उम्मीदों को झटका, दूसरे राउंड में मनु और सौरभ की जोड़ी टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी और इस तरह मेडल की रेस से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी 380 अंक के साथ 7वें स्थान पर रही।

6:34 AM पहली सीरीज के बाद मनु और सौरभ का कुल स्कोर 188 है। मनु ने 92 जबकि सौरभ ने 96 अंक अर्जित किए हैं।

6:28 AM 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के दूसरे राउंड का आगाज हो चुका है। इस राउंड में भारतीय टीम को मेडल की रेस में बने रहने के लिए टॉप-4 में फिनिश करना होगा।

6:25 AM 5 मिनट बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम स्पेन के खिलाफ उतरेगी। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

6:20 AM कुछ ही देर में शुरु होगा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट का दूसरा राउंड। इस राउंड में भारत के मनु-सौरभ अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हैं।

6:00 AM मनु-सौरभ दोनों ने 582 कुल स्कोर बटोरते हुए दूसरे राउंड में में जगह बना ली है। वहीं, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर हो गई।

5:30 AM 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत की दो जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं। मनु भाकर और सौरभ चौधरी के अलावा यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा भारत की चुनौती पेश कर रहे हैं।

Tokyo Olympics 2020 Day 4 Live Streaming : जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव टोक्यो ओलंपिक 2020

भारत का चौथे दिन का शेड्यूल (27 जुलाई, मंगलवार) यहां पढ़िए- बैडमिंटन- मेंस डबल्स, ग्रुप प्ले स्टेज: चिराग शेट्टी/सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी बनाम सीन वेंडे/बेन लैन (8:30 am IST), टेबल टेनिस- मेंस सिंगल्स राउंड 3: शरत कमल बनाम मा लॉन्ग (6:30 am IST), बॉक्सिंग- लवलीना बोर्गोहेन बनाम नादिन आप्टेज़ (10:57 am IST), हॉकी- मेंस टूर्नामेंट पूल मैच ए: भारत बनाम स्पेन, सेलिंग- लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 5: नेत्रा कुमानन (8:35 am IST), लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 6: नेत्रा कुमानन (9:50 am IST), लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 4: विष्णु सरवनन (8:45 am IST), लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 5: विष्णु सरवनन (10:00 am IST), लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 6: विष्णु सरवनन (11:15 am IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 1: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (11:20 am IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST), 49अर ओपनिंग सीरीज रेस 3: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (1:10 pm IST), शूटिंग- मिक्स्ड 10मीटर एयर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन: मनु भाकर और सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल (5:30 am IST), मिक्स्ड 10मीटर एयर राइफल क्वॉलीफिकेशन: दिव्यांश सिंह पनवर और इलावेनिल वालारिवन और दीपक कुमार, अंजुल मुद्गिल (9:45 am IST)