आज से शुरू होगा Railtel आईपीओ का अलॉटमेंट, 26 फरवरी को होगी लिस्टिंग इसके बाद आप कर सकेंगे इन शेयरों की ट्रेडिंग

174

टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 23 फरवरी 2021 यानी आज होगा. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें 24 फरवरी को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. लेकिन जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं उन्हें 24 फरवरी से पैसा वापस मिलना शुरू हो जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी को होगी इसके बाद आप इन शेयरों की ट्रेडिंग कर सकेंगे. अगर आपने भी इस आईपीओ के लिए आवेदन किया था तो आप इस तरह से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

निवेशक केफिन टेक्नोलॉजीज या BSE की वेबसाइट पर अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले इस लिंक https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं.
इसके बाद यहां आपको रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया आईपीओ सेलेक्ट करना होगा.
अब आप अपना एप्लीकेशन नंबर डालें.
एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी डालने के बाद कैप्चा डालें.
कैप्चा सब्मिट करने पर आईपीओ शेयर एलोकेशन स्टेटस देख सकेंगे.

BSE की वेबसाइट पर इस तरह चेक करें
सबसे पहले BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
उसके बाद यहां इक्विटी को सेलेक्ट करें.
अब रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया सेलेक्ट करें.
जिसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालकर क्लिक करें.
अब आप अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे.