एंटरटेनमेंट, फन और ड्रामा की ट्रिपल डोज़ की गारंटी लेकर लौट रहा है टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’(Bigg Boss)। कोरोना काल में बिग बॉस ने भी अपने तेवर बदले हैं। इस बार 14वें सीज़न(14th Season) के साथ बिग बॉस 2020 का सीन पलटने आ रहे हैं। आज रात 9 बजे शो का ग्रैंड प्रीमियर होना वाला है। खास बात ये है कि बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर(Grand Premier) दो दिन पहले ही शूट कर लिया गया है।
हर बार शो के मेकर्स शो में कुछ अनदेखे, अनसुने टिवस्ट लाते हैं। लेकिन इस बार बिग बॉस के सामने चुनौती है पिछले सीज़न की पॉपुलैरिटी को टक्कर देने की, साथ ही कोरोना काल ने भी बिग बॉस की टैंशन बढ़ाई है। जिसे मात देने के लिए बिग बॉस ने शो के शुरू होने से पहले ही एक अप्रत्याश्चित ट्विस्ट शो में एड कर दिया है। रिपोर्टस की मानें तो ग्रैंड प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में 14 नहीं बल्कि सिर्फ 11 प्रतियोगी, 3 एक्स प्रतियोगियों (हिना खान, गौहर खान , सिद्धार्थ शुक्ला) के साथ एन्ट्री लेंगे। बाकि के सदस्यों की एन्ट्री एक या दो हफ्ते बाद होगी।
जैसा कि शो के ऑन-ऑयर प्रोमोज़ में पहले ही बताया जा चुका है कि इस बार शो के तीनों एक्स प्रतियोगी बिग बॉस हाउस में नियम बनाएंगे।
इतना ही नहीं, सुनने में तो ये भी आया है कि इस बार बिग बॉस ने खेल का सीन पलटते हुए इसे ‘रोडिज़’ का रूप दे दिया है। रोडिज़ फॉर्मेट की ही तरह बिग बॉस के घर में भी सभी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टीमों में बांटा जाएगा। और तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स बनेंगे इनके मैंटोर। सोर्सेज़ के मुताबिक , रूबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, पवित्र पुनिआ और निक्की तम्बोली सिद्धार्थ शुक्ला की टीम के सदस्य होंगे। तीनों टीमों अपने-अपने मैंटोर की ट्रेनिंग में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी । अब देखना ये है कि पलड़ा किस टीम का भारी होगा। और दो हफ्ते बिग बॉस का कौन-सा नया ट्विस्ट 2020 का सीन पलटेगा।