अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग के बीच होगी अहम बैठक – इंडोनेशिया में 14 नवंबर को करेंगे मुलाकात

149
AMERICA AND CHINA

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अगले सप्ताह मुलाकात पर दुनिया के देशों की नजर रहेगी।दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात G20 से हटकर होगी। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन 14 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।’

इससे पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय जब उन्होंने चीन से कारोबार के दौरान टैरिफ बढ़ा दिया था। तब भी दोनों देशों के रिश्ते खटास से भर गए थे। इसी बीच कोरोना वुहान से फैला।, इस बात को ट्रंप ने खुलेआम बोला। यहां तक कि कोविड वायरस को चाइनीज वायरस भी कहा।इन सभी मुद्दों पर अमेरिका और चीन के बीच तनातनी ही हाल के वर्षों में रही है।