रूसी सेना में मची खलबली, जब युद्ध में उतरे काल लेपर्ड 2 ट्रैक तब यूक्रेन मचाएगा तबाही..

155
Russia-Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है 1 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और ना तो रूस अभी अपने मकसद में कामयाब हो पाया है और ना ही यूक्रेन ने हार मानी है इस महायुद्ध में यूक्रेन से अत्याधुनिक लड़ाकू विमान AP16 करार को रद्द करके अमेरिका ने भले ही किनारा कर लिया हो लेकिन पश्चिम के कई देश अभी भी यूक्रेन के साथ है यूक्रेन के विदेश मंत्री द मित्रों कुलेबा ने कहा है की कीव को 12 देशों से डिलीवरी की पहली किस्त में 120 से 140 अत्याधुनिक ट्रैक प्राप्त होने की उम्मीद है इन ट्रकों मैं जर्मनी के खतरनाक लेपर्ड 2 ट्रैक भी शामिल है जो युद्ध के मैदान में दुश्मन की सेना में सुनामी लाने में सक्षम है।

12 देशों के गठबंधन से डिलीवरी की पहली किस्त

दरअसल यूक्रेन के विदेश मंत्री दा मित्रों कुलेबा ने कहा कि कीव को 12 देशों के गठबंधन से डिलीवरी की पहली किस्त में 120 से 140 ट्रक प्राप्त होने की उम्मीद है पश्चिमी देशों के एक समूह ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को आधुनिक निमृत मुख्य युद्धक ट्रकों की आपूर्ति करने का संकल्प लिया था अब जर्मनी ने भी पुष्टि कर ली है कि वह अपने अत्याधुनिक ट्रैकर लेपड़ 2 को भेजेगा इसमें अमेरिका भी मदद को सामने आया है अमेरिका ने कहा है कि वकील को मदद के तौर पर अपने M1A ग्राम ट्रकों की आपूर्ति करेगा।

फिलहाल लेपर्ड 2 ट्रैकर अफगानिस्तान और सीरिया में अपना धमाल दिखा चुके हैं इसलिए रूस यूक्रेन को मिल रही थी मदद पर बौखलाया हुआ है हालांकि रूस ने कहा कि यह ट्रैक सिर्फ महंगे हैं पर युद्ध के मैदान में हमारी सेना इन्हें नष्ट कर देगी।