काम नहीं है इन नेताओं के पास फिर से शिकायत दर्ज होने पर भड़की उर्फी जावेद..

122
urfi
urfi

उर्फी जावेद अपने कपड़ों के बाद जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है वह है उन पर आए दिन होने वाले केस हैं उनके बोल्ड कपड़ों को लेकर बहुत से लोग उन्हें सलाह देते हुए दिखते हैं यही नहीं मामला पुलिस तक भी पहुंचा है इसी बीच अब बीजेपी नेता चित्र वाघ ने ऊर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और गिरफ्तार करने की मांग की है और फिर भी जवाब देने में पीछे नहीं रहती उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पूछा कि नेताओं के पास दूसरे काम नहीं होते क्या वह आगे लिख दी है कि देश में इतने मुद्दे हैं लेकिन लोगों को उनके कपड़े सबसे ज्यादा जरूरी लग रहे हैं

कोई फाइल नहीं चाहती और ना कोई बकवास चाहती हूं

दरअसल चुनौती देते हुए उर्फी कहती हैं मैं कोई फाइल नहीं चाहती और ना कोई बकवास चाहती हूं मैं अभी जेल जाने के लिए तैयार हूं अगर आप अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति का खुलासा कर दे दुनिया को बताइए कि कि नेता कितना और कहां से कमाता है साथ ही साथ आपकी पार्टी के कई नेताओं पर यौन शोषण का आरोप क्या कभी नहीं लगा है वही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा मेरे नए साल की शुरुआत एक नेता की एक और पुलिस शिकायत से हुई है बस असली काम नहीं है नेताओं के पास क्या यह नेता और वकील बेवकूफ है संविधान में ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है जिससे मुझे जेल भेजा जा सके अश्लीलता नग्नता की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग अलग है और पीने आगे लिखा इस तरह के लोग केवल मीडिया टेंशन के लिए ऐसा करते हैं मेरे पास चित्र वाक्य में अच्छी एडवाइज है ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स ट्रैफिकिंग मुंबई में काफी ज्यादा है इसके खिलाफ क्या कुछ कर रही है ना वह डांस बार और वेश्यावृत्ति को बंद करने के लिए बारे में क्या ख्याल है जो फिर से मुंबई में हर जगह मौजूद है

सारे नेता मुझे गिरफ्तार करना चाहते

फिलहाल उर्फी ने आगे कहा कि यह सारे नेता मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं जबकि बिलकिस बानो के दोषी फ्री घूम रहे हैं वह फ्री घूम रहे हैं जबकि हमारे नेता मुझे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं क्या कमाल की बात है तो मैं सोसाइटी में बलात्कारियों से ज्यादा खतरनाक हूं