लखनऊ में हैं शाहरुख खान का जबरा फैन, गजब की दीवानगी; हर फिल्म के साथ बदलते हैं कार का लुक..

100
bhn
bhn

बॉलीवुड के बादशाह और किंग शाहरुख खान की लंबे वक्त बाद कोई एक्शन फिल्म रिलीज होने जा रही है. बता दें कि शाहरुख की पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. ऐसे में पठान फिल्म को लेकर लखनऊ में भी उनके जबरा फैन विशाल सिंह या यूं कहें-विशाहरुख ने अपनी पत्नी रुचि सिंह के साथ इस फिल्म को देखने की पूरी तैयारी कर ली है. शाहरुख खान के लिए पति-पत्नी की दीवानगी ऐसी है कि उनकी हर फिल्म के साथ इनकी कार का लुक बदल जाता है. दरअसल जो भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली होती है, उसी के रंग में पूरी कार रंग जाती है. यही नहीं पति-पत्नी ने अपने पूरे घर को किंग खान का किंगडम बना दिया है.

आप जिधर भी नजर घुमाएंगे उधर बस शाहरुख ही शाहरुख

दरअसल विशाल सिंह का घर एक तरह का म्यूजियम है, जिसमें आप जिधर भी नजर घुमाएंगे उधर बस शाहरुख ही शाहरुख नजर आएंगे. उनके घर की दीवारों से लेकर छत, बाथरूम,‌ एसी, दरवाजे, टेबल और बेडरूम के तकिये से लेकर मंदिर तक में शाहरुख खान की इतनी फोटो हैं कि गिनती कर पाना मुश्किल है. किंग खान का असली जबरा फैन देशभर में अगर कोई है, तो विशाल सिंह और उनकी पत्नी रुचि सिंह हैं. वहीं, यह पति-पत्नी शाहरुख खान के परिवार के भी बेहद करीबी भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here