तालिबान ने चोरी के आरोप में बरसाए कोड़े, चारों के काटे हाथ..

1107
taliban seizes weapons of pakistan
taliban seizes weapons of pakistan

अफगानिस्तान में तालिबान Taliban सरकार ने कंधार के अहमद शाह स्टेडियम में डकैती और अलैंगिक संबंध के दोषी करार दिए गए 9 लोगों पर सरेआम कोड़े बरसाए हैं स्थानीय न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान तालिबान शासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.

छेड़छाड़ के आरोप में 9 लोगों की सजा दी गई

दरअसल प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता हाजी जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को 35,39 बार कोड़े मारे गए सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा है लूटपाट और महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में 9 लोगों की सजा दी गई है सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को कंधार के अहमद शाही स्टेडियम में डकैती और अलैंगिक संबंध के आरोप में 9 लोगों को सजा दी गई है अफगान पूर्व मंत्री और ब्रिटेन में शरणार्थी के मंत्री के पूर्व नीति सलाहकार शबनम नसीम ने कहा कि तालिबान ने कंधार के फुटबॉल स्टेडियम में 4 लोगों के हाथ काट दिए हैं उन्होंने ट्वीट किया तालिबान ने कथित तौर पर आज कंधार के फुटबॉल स्टेडियम में दर्शकों के सामने चोरी के आरोपी 4 लोगों के हाथ काट दिए निष्पक्ष प्रशिक्षण और उचित प्रक्रिया अपनाए बिना अफगानिस्तान में लोगों पर कोड़े बरसाए जा रहे हैं हाथ काटे जा रहे हैं और उन्हें मार डाला जा रहा है यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.

फिलहाल संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सजा के तौर पर कोड़े मारने की निंदा की है और तालिबान से सभी प्रकार के कठोर दंड को तुरंत रोकने को आहान किया है.