शेयर बाजार में तेजी, शुरुआती गिरावट के बाद 800 अंक उछला बाजार..

66
business
business

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती उठापटक के बाद निचले स्तरों से 801 अंक का उछाल देखने को मिला। सोमवार को सेंसेक्स 169.51 प्वाइंट्स चढ़कर 59,500.41 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,648.95 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में नायका के शेयरों में 5% की तेजी जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17,575 पर आ गया

दरअसल इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (27 जनवरी) को भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 874 अंक से ज्यादा गिरकर 59,330 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17,575 पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here