बम विस्फोट से सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में चारों तरफ मौत का मंजर : 100 मरे और 300 से अधिक लोग झुलसे

140

प्राप्त समाचार के अनुसार K स्ट्रीट के किनारे शिक्षा मंत्रालय की सर्वप्रथम कई कार में बम विस्फोट हुये। जिसके कारण चारों तरफ लाशें ही लाशें बिछ गयीं। आज सोमालिया में विज्ञान अभिशाप के रूप में सामने नजर आ रहा है।

रॉयटर्स के अनुसार कार में बम पहले से लगाए गए थे जिनके रिमोट बटन दबाते ही विस्फोट होने लगे और साथ ही गोली गोलाबारी भी हुई।जिसके चलते राजधानी मोगादिशु में चारों तरफ मौत का मंजर उत्पन्न हो गया । सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख के अनुसार इस अप्रत्याशित विस्फोट में 100 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 लोग घायल हो गए हैं ।

खबर के मुताबिक राजधानी में हुए विस्फोट में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है । इस घटना का चश्मदीद गवाह शिक्षा मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी हसन नाम के व्यक्ति हैं । जिसने K स्ट्रीट के किनारे स्थित शिक्षा मंत्रालय के पास होते हुये भयंकर विस्फोटों को अपनी आँखो से देखा। इस बम विस्फोट में सोमालिया का किस्मायु शहर सबसे अधिक प्रभवित हुआ है। चारों तरफ आग-आग ने वहाँ के निवासियों के दिलों को दहला दिया ।