पापुआ न्यू गिनी के PM ने की ‘ग्लोबल लीडर’ मोदी की तारीफ, कहा- आपकी आवाज के पीछे इंटरनेशनल मंचों पर खड़े रहेंगे..

31

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे (James Marape) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कहा कि प्रशांत द्वीप के देश उन्हें ‘ग्लोबल साउथ’ का लीडर मानते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की लीडरशिप के पीछे खड़े रहेंगे. प्रशांत द्वीप समूह के देशों के सामने आने वाली समस्याओं पर रोशनी डालते हुए जेम्स मारापे ने कहा कि ‘हम वैश्विक पॉवरप्ले के शिकार हैं … आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं. हम वैश्विक मंचों पर भारत की लीडरशिप का समर्थन करेंगे.’ जेम्स मारपे ने कहा कि ‘रूस के साथ यूक्रेन की जंग जैसे मुद्दों के कारण हमारे जैसी छोटी अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई बढ़ती है.’

देश ईंधन और बिजली की भारी लागत से जूझ रहे

एक रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स मारापे ने कहा कि ‘आपके सामने बैठे ये देश ईंधन और बिजली की भारी लागत से जूझ रहे हैं. प्रशांत महासागर के देश और हम भू-राजनीति के मामले में बड़े राष्ट्रों के खेल के कारण पीड़ित हैं और वहां सत्ता संघर्ष चलता रहता है.’ पीएम मोदी से G20 और G7 जैसे इंटरनेशनल मंचों पर छोटे द्वीपीय देशों के लिए एक सक्रिय आवाज बनने का आग्रह करते हुए जेम्स मारापे ने कहा कि ‘आप वह आवाज हैं, जो हमारे मुद्दों को सबसे ऊंचे मंचों पर पेश कर सकते हैं. जहां उन्नत अर्थव्यवस्थाएं इकोनॉमी, कॉमर्स, बिजनेस और भू-राजनीति से जुड़े मामलों पर चर्चा करती हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here