ट्रैफिक में फंसी कार तो फायदा उठाकर फरार हुआ दूल्हा, पीछे दौड़ती रह गई दुल्हन..

93

बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा ट्रैफिक का फायदा उठाकर दुल्हन को ट्रैफिक में छोड़ भाग निकला. दुल्हन ट्रैफिक में दूल्हे की पीछे-पीछे कुछ दूर तक दौड़ती रह गई. शहर के महादेवपुरा टेक कॉरिडोर पर ट्रैफिक में कार फंस गई थी. यह घटना 16 फरवरी को हुई और दुल्हन को पता चला कि गोवा में काम करने के दौरान दूल्हे का अफेयर था.

कॉरिडोर के पास ट्रैफिक में कार फंस गई

दरअसल दोनों 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे और अगले ही दिन दूल्हे ने भागने की कोशिश की. दोनों चर्च से प्रार्थना करके लौट रहे थे तभी महादेवापुरा टेक कॉरिडोर के पास ट्रैफिक में कार फंस गई. दूल्हा आगे की सीट पर बैठा था. इसी दौरान दूल्हे ने कार का दरवाजा खोला और भागने लगा. दुल्हन कुछ दूर उसके पीछे दौड़ी भी लेकिन वह भागने निकलने में कामयाब रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here