गांधी गोडसे के निर्देशक ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- PM Modi में हैं महात्मा गाँधी के गुण..

177
bhn
bhn

बॉलीवुड फिल्म गांधी गॉड से एक युद्ध लगातार विवादों में बनी हुई है पहले फिल्म अपनी कहानी की वजह से कंट्रोवर्सी में आई फिर पठान के तूफान के सामने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई वहीं अब गांधी गॉड से एक युद्ध के निर्देशक राजकुमार संतोषी के बयान की वजह से एक एक बार फिर फिल्म सुर्खियों में आ गई है

इसे भी पढ़े : फंक्शन में दिखेगी राजस्थानी कल्चर की झलक, शुरू हुई कियारा-सिद्धार्थ की शादी की तैयारी

दरअसल राजकुमार संतोषी ने मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर डाली है इंटरव्यू में कहा मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से काफी प्रभावित हूं पिछले कुछ टाइम में मेरी उनसे दो या तीन बार मुलाकात हुई है मुझे यह नहीं पता कि उनका 56 इंच का सीना है क्या नहीं लेकिन मैं इतना जानता हूं कि उनका दिल बहुत बड़ा है उन्होंने स्वच्छता अभियान पर चर्चा करने के लिए हमें बुलाया था उस मुलाकात के बाद मुझे पता चला कि वह बहुत अच्छी और सरल व्यक्ति हैं वह देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनमें अहंकार जैसी कोई बात नहीं है हम कोई भी बात उनके सामने खुलकर रख सकते हैं उन्हें छू सकते हैं यही खूबी महात्मा गांधी में भी थी वह भी लोगों के साथ घुलमिल जाते थे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजकुमार संतोषी ने कहा जब स्वच्छता अभियान के दौरान मेरी प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी तब मैंने उनसे कहा था कांग्रेस ने हमेशा गांधीजी के नाम का इस्तेमाल अपने सब कार्ड के तौर पर किया आज आपसे उसी प्रकार को हाईजैक कर लिया है तब उन्होंने जवाब में कहा अगर कोई अच्छी बात करता है तो उसे सुनना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए गांधी जी ने जो अच्छी बातें कही थी मैं बस उसी बातों को अमल में ला रहा हूं मैं तभी समझ गया था कि देश के लिए मोदी जी सही-सही लीडर है मैं उनके इन्हीं भाव के कारण उनका आदर और सम्मान करता हूं

फिलहाल राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे युद्ध की हालत खराब है फिरने बुधवार तक सिर्फ 2.25 करोड़ की कमाई की है बता दिया सन 26 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी