दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर किया अधमरा..

170
bhn
bhn

यूपी के आगरा में दबंगों ने एक युवक की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। दहशत के चलते वह थाने में दबंगों की शिकायत करने भी नहीं गया। किसी ने युवक की पिटाई वीडियो ट्विटर पर डाल दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पीड़ित को बुलाकर पूछताछ की और उसका मेडिकल कराया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के पीछे की वजह रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है।

युवक चीखता रहा और दबंग उसे रॉड से पीटते रहे

दरअसल जगदीशपुरा क्षेत्र में मारुति एस्टेट चौराहे पर युवक को दबंगों ने लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा। युवक चीखता रहा और दबंग उसे रॉड से पीटते रहे। आसपास भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई भी युवक को बचाने नहीं आया। पीड़ित युवक ने पिटाई के बाद दबंगों की दहशत के चलते थाने में भी शिकायत नहीं की। किसी ने मारपीट का वीडियो आगरा पुलिस के लिए ट्विट कर दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई गई और घटना की पड़ताल करने के बाद मामले में कार्रवाई की गई।