चौंकाने वाला है ‘द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 16वें दिन भी दिखा रही कमाल..

132

सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) इतने दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ टिकी हुई है बल्कि जबरदस्त कमाई भी कर रही है। विवादों के बावजूद भी फिल्म की कमाई के आकंड़ों ने सबको हैरान करके रख दिया है।

साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। पहले इस पायदान पर रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ थी लेकिन अब द केरल स्टोरी ने इसकी जगह ले ली है। रिलीज के 16वें दिन भी फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। हालांकि बीच में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन एक बार फिर वीकेंड पर फिल्म ने उछाल पकड़ लिया है।

16वें दिन का कलेक्शन

फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार को 30 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखा गया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 16वें दिन 9 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 187.32 करोड़ के आस-पास का हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here