राजधानी में कुत्तों का आतंक, महिला पर हमला कर किया घायल..

201
dog
dog

राजधानी लखनऊ में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर लखनऊ के सृष्टि अपार्टमेंट में कुत्तों का आतंक देखने को मिला। अपार्टमेंट में रहने वाली स्मृति शाक्य ने बताया की , वह कॉलोनी से बाहर जा रही थीं तभी अचानक 8 से 10 कुत्तों ने उनपर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर उनको बचाया। स्मृति ने बताया की, जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। जैकेट न होती तो कुछ भी हो सकता था।

नगर आयुक्त से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की

दरअसल वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने एलडीए वीसी और नगर आयुक्त से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है की, अगर जल्द ही यहां के आवारा कुत्तों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम विरोध करने को विवश होंगे। सोसाइटी के लोगों ने बताया की यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुकें हैं। इसको लेकर नगर निगम और LDA दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई गई। मगर, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर ऐसी समस्या को नगर निगम की समस्या बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं। इन कुत्तों के कारण सोसायटी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता है।