लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, छापे में 53 लाख कैश व अमेरिकी डॉलर बरामद..

132

नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद CBI भी एक्टिव हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में लालू प्रसाद यादव की तीन बेटियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के ठिकानों समेत 20 से अधिक परिसरों पर छापा मारा।

रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए नकद

दरअसल सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए नकद, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं। ED ने लालू के छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दक्षिण दिल्ली स्थित एक घर पर भी छापा मारा। ईडी ने लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी कार्रवाई की।

बतादें, 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की चार्जशीट पर RJD सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व CM और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया था। जिसमें 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here