स्वामी प्रसाद ने महंत राजू दास पर किया पलटवार, कहा इतनी शक्ति है तो श्राप देकर कर दे भस्म..

58
bhn
bhnnews

रामचरितमानस को लेकर विवादोंं में घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी देकर इस समय वह वह सुर्खियों में है और उनके इस बयान से अयोध्या के कई संत उनसे नाराज है जिसको लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने खुद उनपर विवादित बयान दे डाला है। संत ने कहा जिसने भी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम किया उसे वह इनाम देंगे। अब उनके इस बयान से दोनों तरफ जंग छिड़ गई जिसके बाद पक्ष-विपक्ष आपस में एक दूसरे पर टिप्पणी करते दिख रहे है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here