Superstar Singer 2: राजस्थान के रहने वाले 14 साल के मोहम्मद फैज बने सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के विनर

588
Super Star Singer
  • सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 में मोहम्मद फैज विनर बन गए हैं। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाला 14 साल के फैज इस जीत को लेकर काफी रोमांचित हैं। बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास हर कोई रो रहा था और तालियां बजा रहा था।

इस शो पर मुझे विनर घोषित करने के बाद मेरी मां ने मुझे मंच पर उठा लिया। मेरे पिता इंडिया से बाहर रहते हैं। मैंने उनसे बात की और वह मेरी इस जीत पर बेहद खुश थे। यहां तक कि मेरी मां और बहनों के खुशी के आंसू देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैंने मेरे आस-पास सभी लोगों को प्राउड फील करवाया।

मेरा इस शो पर कोई कॉम्पिटिटर नहीं
इस शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर फैज कहा कि उन्हें कभी भी इस शो पर प्रेशर फील नहीं हुआ, बल्कि पिछले कुछ महीनों से हमेशा शांत रहने की कोशिश की। फैज ने कह, ‘मैंने इस शो पर कभी भी कॉपीटिशन और फिनाले को लेकर नहीं सोचा। हम सबके लिए यहां गाना मतलब सिर्फ म्यूजिक सीखना और परफॉर्म करने पर फोकस करना था।

बता दें फैज अभी नौवीं कक्षा में है, वह म्यूजिक को पढ़ाई के साथ बैलेंस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और सिंगिंग में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं।’