अमेरिकी सीनेट में कही गई ऐसी बात की छटपटा उठेगा ड्रैगन..

323

अमेरिका के 2 सांसदों ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर भारत का समर्थन करते हुए अपने देश की संसद में निर्दलीय विधायक पेश किया है इस विधेयक में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताया गया है अमेरिकी सीनेटर जेफ मर्कले ने बिल हैगर्टी के साथ मिलकर यह प्रस्ताव पेश किया है।

कुछ झड़पों के चलते चीन और भारत के रिश्ते तनावपूर्ण

दरअसल चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है एलएसी हाल के वर्षों में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए कुछ झड़पों के चलते चीन और भारत के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं सीनियर जेफ ने कहा कि वाशिंगटन डीसी पूरी दुनिया में स्वतंत्रता और कानून आधारित पद्धति का समर्थन करता है यह प्रस्ताव साफ कर देता है कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है ना कि पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का फिलहाल इस निर्दलीय विधायक में अमेरिकी सरकार से सहयोगी देशों के साथ संबंध और मजबूत करने के लिए कहा गया है और चीन की आक्रामकता की आलोचना की गई है।