नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी, विरोध में भारत-नेपाल को जोड़ने वाला पुल बंद – दार्चुला मुख्यालय गए अधिकारी

172

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला के पास नेपाल और भारत को जोड़नेवाले पुल को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी की घटनाओं के विरोध में ट्रेड यूनियन ने भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल को बंद कर दिया। धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शशानी ने कहा-हमने नेपाल प्रशासन को बता दिया था कि आपको पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख़्त कदम उठाना पड़ेगा।

सोमवार को धारचूला व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में कई व्यापारियों ने सुबह 7 बजे पुल पर पहुंचकर एसएसबी को पुल के गेट नहीं खोलने दिए। पुल बंद की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी पुल पर पहुंचे और नाराज व्यापारियों को समझाया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से नेपाल की ओर से आये दिन पत्थरबाजी करने वाले पर दार्चुला प्रशासन से कानूनी मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने लगभग 1 घंटे 40 मिनट के बाद पुल खोलने दिया। जिसके बाद पुल पर आवाजाही शुरू हो पाई।