सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने स्वामी प्रसाद मौर्या को किया समर्थन, बीजेपी को दे डाली नसीहत..

118
bhn
bhn

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब समाजवादी पार्टी के एक और नेता ने रामचरितमानस की चौपाई पर सवाल उठाए हैं साथ ही उन्होंने बीजेपी को नसीहत भी दी है सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने मानस की चौपाई ढोल गंवार शूद्र पशु नारी सकल ताड़ना के अधिकारी का जिक्र करते हुए कहा अगर तत्कालीन लेखक पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं थे तो इस चौपाई में ब्राह्मण, ठाकुर, और बनिया क्यों नहीं जुड़ा है चार वर्णों में सकल ताड़ना सिर्फ शुद की ही क्यों और नारी की ही क्यों ?

यह भी पढ़े : Budget 2023 पर बोले CM Yogi कहा- यूपी में होगा फायदा…

दरअसल सपा नेता ने कहा कि वह वाल्मीकि रचित रामायण के पक्षधर हैं अगर बीजेपी सच में पिछड़ों को सम्मान देना चाहती है तो डॉक्टर लोहिया के नारे पिछड़ी पावे को चरितार्थ करे सरकार 60% पिछड़ा और 22% दलित आरक्षण सुरक्षित करें इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी इतना ही आरक्षण सुनिश्चित करके पिछड़ों कौन का पूरा अधिकार दे इसके आगे जगन ने कहा कि बीजेपी चला बाद बंद करें साथ ही जायज बात और जायज मुद्दों को विवाद कहना बंद किया जाए किसी भी बात पर तर्क वितर्क होना चाहिए विवादित कहकर किसी भी बात को सत्ता पक्ष के नेता अनुसार एजेंडा सेट करना बंद होना चाहिए बता दें कि इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस पर बयान दिया था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।