सोनू सूद पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों की मदद करते आ रहे हैं। पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। उसके बाद वो उनके लिए रोजगार का इंतजाम करते देखे गए। अब जब देश में फिर से कोरोना संकट गहरा गया है तो सोनू सूद तेजी से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने फ्री कोविड 19 हेल्प लॉन्च किया है।
ट्वीट कर दी जानकारी
सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। फ्री कोविड हेल्प के तहत कोरोना टेस्ट से लेकर डॉक्टर की सलाह मुफ्त में ली जा सकेगी। इसके लिए सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जिस पर कोविड संबंधी जानकारी मिल सकेगी।
सोनू ने ट्वीट में लिखा- ‘आप आराम करिए, मुझे टेस्ट हैंडल करने दीजिए। फ्री कोविड हेल्प लॉन्च।‘