गायक सोनू निगम और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को मिलेगा पद्मा सम्मान, अक्षय कुमार ने दी डायरेक्टर को बधाई

356
Padma awardee 2022
Padma awardee 2022

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इस लिस्ट में बॉलीवुड के गायक सोनू निगम, निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और फेमस कलाकार विक्रम बनर्जी का नाम शामिल है. नाम अनाउंस होते ही सेलेब्स और लोगों इन्हें बधाईयां देने में जुट गए. सोनू का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. करीबन 4 साल की उम्र से ही वे स्टेज शो करने लगे थे और उन्होंने शादियों में गाना शुरू कर दिया था. हालांकि 19 की उम्र में वे मुंबई में अपना करियर बनाने के लिए आए थे.

सोनू निगम ने अपने कैरियर में 17 से भाषाओं में गाने गाए हैं. सोनू निगम ने अपने करियर में 5 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. सलमान खान. शाहरुख खान. अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के लिए सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है.

बता दें, सोनू निगम के अलावा चंद्रप्रकाश को पद्मश्री और विक्रम बनर्जी को भी पद्मभूषण से नवाजा जा रहा है. विक्रम फिल्म पैसेज टू इंडिया में काम कर चुके हैं. वहीं चंद्रप्रकाश ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को डायरेक्ट किया है.