श्रद्धा मर्डर केस : क्राइम पेट्रोल शो पर मचा है बवाल? क्यों हो रही चैनल को बॉयकॉट करने की डिमांड..

124
crime
crime

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने देशभर में तहलका मचा दिया था श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पर है उसने शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेके थे मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है इसी बीच सोनी टीवी के शो क्राइम पेट्रोल ने अहमदाबाद पुणे मर्डर नाम से एक एपिसोड प्रसारित हुआ दावा किया जा रहा है कि आफताब और श्रद्धा की कहानी का नाट्य रूपांतरण है इस कहानी को प्रसारित करना चैनल पर भारी पड़ रहा है

एपिसोड के बाद विवादों में आ गया

दरअसल एपिसोड के बाद विवादों में आ गया है ट्विटर पर लगातार #boycott सोनी टीवी ट्रेंड कर रहा है दरअसल प्रसारित एपिसोड के कई वीडियो क्लिप वायरल है लोगों का कहना है कि शो में श्रद्धा और आफताब का धर्म बदल कर दिखाया गया है श्रद्धा को ईसाई लड़की एना के रूप में दिखाया गया है उसकी हत्या करने वाले अफताब का नाम बदलकर मिहिर रखा गया है जो हिंदू धर्म का है पेशे से योगा टीचर है एपिसोड में वह धार्मिक होता है और उसकी माँ जो मंदिर जाकर पूजा करती है दोनों फिर मंदिर में जाकर शादी करते हैं और पुणे शिफ्ट हो जाते हैं और फिर वे दिल्ली शिफ्ट हुए थे बताया जाता है कि शादी के बाद मिहिर मारपीट करने लगता है और एक दिन उसकी माँ उसके हाथों पर कलावा बांधती है जिससे उसका गुस्सा कम हो जाएगा वही एक दिन ऐसा आया जब मारपीट के बाद में एना की हत्या कर देता है बाथरूम में ले जाकर और वहां धारदार हथियार से शव के टुकड़े-टुकड़े करता हैं और उसे फ्रीज़ में रख देता है उसी फ्रीज़ से पानी निकाल कर पीता है जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है

नया एपिसोड 27 दिसंबर को दिखाया गया

फ़िलहाल क्राइम पेट्रोल का नया एपिसोड 27 दिसंबर को दिखाया गया एपिसोड अहमदाबाद पुणे मर्डर नाम से प्रसारित हुआ ट्विटर पर यूजर का कहना है कि शो में हिंदू धर्म को निशाना बनाया गया है वह चैनल को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं