शिवसेना का बीजेपी पर प्रहार, कहा- बीजेपी खुद को केंद्रीय जांच एजेंसियों का आका मानती है

563
Shivsena MP Sanjay Raut

मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी अपने आप को केंद्रीय जांच एजेंसियों का आका मानती है. क्रूज जहाज पर नशीले पदार्थ के पकड़े जाने के मामले पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐसा मानकर चल रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसिया की आका वही है लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में आका बदलते रहते हैं.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया है कि नशीले पदार्थ मामले में 25 करोड़ रुपये मांगे जाने का आरोप एक बड़ी समस्या का केवल छोटा-सा हिस्सा है. इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आरोपी है. शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है कि आका और उनके सियासी हुक्म सुनने वालों को परिणामों की चिंता करनी चाहिए. सवाल अभिनेता शाहरुख खान या उनके बेटे का नहीं है बल्कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के चरित्र और ईमानदारी का है.