शिवपाल यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, अखिलेश के साथ उनकी हुई अहम बैठक..

149
Shivpal Yadav tweet on Eid 2022

समाजवादी पार्टी के संगठन विस्तार से पहले पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात में संगठन के पदों पर मुहर लगने की खबर है ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव नई राष्ट्रीय और प्रदेश की कार्यकारिणी का ऐलान करने वाले हैं और यह माना जा रहा है कि शिवपाल यादव को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी जाएगी जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय महासचिव का पद हो सकता है.

करीब 50 मिनट की मुलाकात दोनों के बीच हुई

दरअसल सोमवार शाम अखिलेश यादव शिवपाल यादव से मिलने लखनऊ में उनके आवास पर पहुंचे थे यहां पर करीब 50 मिनट की मुलाकात दोनों के बीच हुई अखिलेश यादव मुलाकात के बाद सीधे अपने घर चले गए उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की सूत्रों की माने तो संगठन के अलग-अलग पदों को लेकर अखिलेश यादव ने सभी सूची तैयार कर ली थी सिर्फ इस सूची पर शिवपाल की सहमति लेने व शिवपाल यादव से मिले थे शिवपाल यादव सिर्फ इतना चाहते हैं कि पार्टी के फैसलों में भी उनकी सहमति ली जाए या कम से कम सार्वजनिक तौर दिखे की संगठन के फैसलों में उनकी भी सहमति है मोठे तौर पर अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच अब एक सहमति बनी हुई है कि शिवपाल यादव हर हाल में समाजवादी पार्टी के लिए ही जिएंगे मरेंगे शिवपाल यादव के साथ के सभी लोग पहले ही या तो समाजवादी पार्टी और बीजेपी की तरफ रुख कर चुके हैं कोई बड़ा चेहरा शिवपाल यादव के साथ अब बचा नहीं है.

फ़िलहाल ऐसे में शिवपाल यादव किसी खास के लिए कुछ मांगेंगे इसकी उम्मीद कम है लेकिन इस मुलाकात से इतना दिखेगा कि संगठन में बदलाव पर शिवपाल यादव की भी मुहर है जो शिवपाल के समर्थक व उनके चाहने वालों को संतुष्ट करने के लिए काफी हो सकता है.