पठान का सीन काटने पर भड़के शिवसेना नेता संजय राउत, कहा- यह गलत हैं..

179
bhn
bhn

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर जमकर बवाल मचा है भाजपा नेता और कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की बिकनी के रंग को लेकर आपत्ति जताई थी नतीजा रहा कि सेंसर बोर्ड मेकर्स को फिल्म के कई सीन हटाने के सुझाव दिए बताया जा रहा है कि पठान के 10 सीन काट दिए गए अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं जिन पर बात हो सकती है उन्होंने ऊर्फी जावेद के खिलाफ भाजपा नेता की शिकायत का भी जिक्र किया है।

शाहरुख खान की फिल्म होने की वजह से विरोध किया

दरअसल संजय राउत ने कहा कि अगर यह शाहरुख खान की फिल्म होने की वजह से विरोध किया जा रहा है तो यह गलत है शिवसेना नेता एक कार्यक्रम में पहुंचे थे उन्होंने पठान से लेकर ऊर्फी जावेद तक अपनी प्रतिक्रिया दी संजय राउत कहते हैं पठान पर हल्ला करने की जरूरत नहीं थी वह जो एक्ट्रेस है उसके ऊपर भगवा बिकिनी थी अभी भी मुंबई में बीजेपी के एक नेता ने कोई उर्फी जावेद है उसके कपड़े पर आपत्ति जताई है इस से भी बड़े मुद्दे हैं देश में उन प्रश्नों से ध्यान हटाने के लिए ये प्रश्न मत उठाइए संजय राऊत आगे कहते हैं कि भगवा का सवाल है तो बीजेपी के कई नेता है जो कलाकार है उन्होंने फिल्मों में भगवा कपड़े पहनकर उस पर डांस किया है सेंसर बोर्ड आपकी कठपुतली है तो आपने वह सीन कटवा दिया इसलिए काट दिया क्योंकि वह शाहरुख खान की फिल्म हैं इस देश में अगर हम रहते हैं यहां लोकतंत्र है तो हम सभी स्वतंत्र हैं अगर पर्दे पर कोई नंगा नाच हो रहा हैं तो आप निर्णय ले सकते हैं लेकिन सिर्फ कलर भगवा है और आपने उसे निकाल दिया तो वह गलत है उससे पहले आपके साथ जो कलाकार आपसे जुड़े हैं उन्होंने उस कलर के कपड़े पहनकर डांस किया है

फिलहाल सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स से कुछ सीन हटाने के बाद भी एडिट कॉपी को सबमिट करने के लिए कहा था वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है और लंबाई 2 घंटे 46 मिनट है