शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर किया वार, कहा – ‘दीदी, गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता…’

547

पोर्न वीडियो केस में फिलहाल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस बीच शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर आरोप लगाती दिख रही हैं।

क्या है शर्लिन का वीडियो
2 मिनट से अधिक लंबे वीडियो में शर्लिन, शिल्पा शेट्टी पर हमलावर नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शर्लिन ने कैप्शन में लिखा, ‘हाय शिल्पा दीदी, मेरा आप से निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता।’

शर्लिन ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि शर्लिन ने इसके बाद एक और पोस्ट किया था। शर्लिन ने राज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’22 मार्च 2019 को मैं और मेरे मैनेजर डी के श्रॉफ़ पहली बार राज कुंद्रा से मिले थे, जे डब्ल्यू मैरियट,जूहु में। राज ने अपनी कम्पनी,आर्म्स्प्राइम के बारे में बताते हुए ‘द शर्लिन चोपड़ा’ एैप के आयोजन की बात की थी। 26 मार्च 2019 को,मैंने आर्म्स्प्राइम के साथ अग्रीमेंट साइन किया था।

शर्लिन ने पहले भी लगाए थे आरोप
याद दिला दें कि इससे पहले भी शर्लिन ने राज कुंद्रा और शिल्पा पर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने कुछ वक्त पहले राज पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। इसके साथ ही साथ उन्होंने राज की कंपनी पर भी कई आरोप लगाए थे।