सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल का पहला पोस्ट, कहा – तू मेरा है

536

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक पोस्टर है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल हंसते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘तू यहीं है’ सिद्धार्थ शुक्ला को मेरी दिल से श्रद्धांजलि। शहनाज ने इसकी रिलीज डेट 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ के लिए यह म्यूजिकल ट्रिब्यूट हो सकता है।

लिखा प्यारा मेसेज

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से उनके करीबी उबर नहीं पाए हैं। खासतौर पर शहनाज गिल, जिनका उनसे बहुत ज्यादा अटैचमेंट था। सिद्धार्थ की डेथ के बाद शहनाज करीब एक महीने कैमरे के सामने नहीं आईं और उनके सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट नहीं दिखाई दिया। अब उन्होंने एक बेहद खूबसूरत पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ सिद्धार्थ को टैग भी किया है। कैप्शन में लिखा है, तू मेरा है और… पोस्टर का टाइटल है तू यहीं है। कयास लगाया जा रहा है कि शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ को ये म्यूजिक ट्रिब्यूट है।

‘हौसला रख’ के लिए की वापसी
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हुआ था। इसके बाद अक्टूबर के महीने में शहनाज को उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रमोशन में देखा गया। शहनाज ने इसी महीने में फिल्म का बचा हुआ शूट पूरा किया था और कुछ इंटरव्यूज भी दिए। सिद्धार्थ के फैन्स और फ्रेंड्स चाहते हैं कि वह इस दुख से बाहर आएं और बिजी रहें। अपने रीसेंट इंटरव्यूज के दौरान ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई थी। ‘हौसला रख’ के मेकर्स ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह काफी प्रोफेशनल हैं।