भारतीय मूल की शास्ती कोनराड ने रचा इतिहास, स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की बनी अध्यक्ष..

124
bhn
bhn

भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्ती कोनराड को वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष चुना गया है इसके साथ ही शास्ती अमेरिका में स्टेट पार्टी चीफ के रूप में काम करने वाली सबसे कम उम्र की और पहली भारतीय अमेरिकी महिला बन गई हैं।

इसे भी पढ़े : पाकिस्तान : मस्जिद में धमाके के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी O नेगेटिव ब्लड का संकट

दरअसल 2008 से राजनीतिक अभियानों पर काम करने वाली कोनराड ने कहा कि मैं अपनी स्टेट पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने और पिछले 6 साल में वाशिंगटन डेमोक्रेट्स के रूप में काम करने के अवसर को लेकर गौरवान्वित हूँ कोनराड ने तत्कालीन सीनेटर बारक ओबामा के अभियान के लिए एक फील्ड ऑर्गेनाइजर के रूप में अपने काम की शुरुआत की थी वही एजेंसी के मुताबिक एक बयान में शास्ती ने कहा कि मैं हर समुदाय के डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं ताकि एक अभूतपूर्व फील्ड ऑपरेशन तैयार किया जा सके जो यह संदेश देगा कि वाशिंगटन डेमोक्रेट्स कामकाजी परिवार और हर मतदाता तक कैसे पहुंच रहे हैं।