शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, खड़गे को बताया कांग्रेस का ‘पितामह’

204
shashi tharoor files nomination

लोकसभा सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुख्य दावेदार ह। इनके अलावा अब एक और नाम सामने आ रहा है और वो हैं मल्लिकार्जुन खड़गे. पर्चा दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए दूरदृष्टि है, 9 हज़ार से अधिक डेलीगेट को दृष्टिपत्र भेजूंगा और उनका सपोर्ट मांगूंगा. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रोसेस के बारे में सब कुछ सही नहीं होता है, अगर कोई मुकाबला खेलना चाहता है तो उसे दिए गए मैदान पर ही खेलना पड़ता है.खड़गे के बारे में उन्होंने कहा कि खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं. चुनाव लड़ना उनका अनादर नहीं हैं. मैं अपने विचारों का प्रतिनिधित्व करूंगा. थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस लेने से इनकार करते हुए कहा कि यदि उन्हें बाद में नाम वापस लेना होगा तो वह नामांकन ही क्यों भरते.

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को बदलाव की ज़रुरत है. हमें कांग्रेस को मजबूत करने तथा देश को आगे ले जाने की उम्मीद है. लोकसभा सांसद ने अपना ‘घोषणापत्र’’ जारी करते हुए कहा कि कई राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर मिलने के साथ उनका नामांकन पत्र व्यापक समर्थन दिखाता है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह चुनाव भारत के युवाओं और देश के भविष्य के लिए है