Share Market Today : आधे घंटे के कारोबार में ही फिसला बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी में भी आई गिरावट

203

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच के सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेामवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले, लेकिन बाजार जैसे-जैसे आगे बढ़ा यह बढ़त कायम न रह सकी और आधा घंटे के कारोबार में ही दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए। सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर और निफ्टी 47 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी 
कारोबार शुरू होने के साथ ही सोमवार को सेसेंक्स 201.32अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 43.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17960.00 के स्तर पर शुरुआत की। 

आधे घंटे में ही तेजी गिरवाट में बदली
हरे निशान पर हुई कारोबार की शुरुआत ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आ गई। इस अवधि में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया और निफ्टी 47 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।  

इन कंपनियों के शेयर में बढ़त जारी
कोरोबार की शुरुआत के साथ ही आयशर मोटर्स, एल एंड टी, टेक महिन्द्रा, ग्रिड कॉरपोरेशन और कोटक महिन्द्रा निफ्टी के टॉप गेनर साबित हुए हैं।