सेंसेक्स 38000 और निफ्टी 11000 के ऊपर हुआ बंद

227
FILE PHOTO

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15.12 अंक ऊपर 38040.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.12 फीसदी ऊपर 13.90 अंकों की तेजी के साथ 11214.05 के स्तर पर बंद हुआ.

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, बजाज फिन्सर्व, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, ब्रिटानिया, गेल, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एचसीएल टेक, टाइटन, इंफोसिस, एम एंड एम, सन फार्मा, आईओसी, एल एंड टी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई थी. सेंसेक्स 155.59 अंक यानी 0.41 फीसदी नीचे 37869.86 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 0.42 फीसदी यानी 47.35 अंकों की गिरावट के साथ 11152.80 के स्तर पर खुला था.