आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 267.92 अंक उछलकर 49,000.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 81.85 अंकों की तेजी के साथ 14,759 पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और जल्द ही गिरावट में चला गया। कारोबार के आखिर में बीएसई का सेंसेक्स 41.75 अंक सुधर कर 48,732.55 और निफ्टी 18.70 बढ़ कर 14,677.80 अंक पर बंद हुआ।