भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत

200
FILE PHOTO

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. बीएसई इंडेक्स के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी की तेजी रही तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,500 अंक के स्तर पर था जबकि निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी के साथ 11,300 अंक से ज्यादा पर था .

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 390.12 अंक तक चढ़ गया था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से यह बढ़त कम हो गयी और अंत में सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत लाभ के साथ 38,182.08 अंक पर बंद हुआ था

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचंज (एनएसई) का निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,270.15 अंक पर बंद हुआ. आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था.