सेंसेक्स 38 हजार अंक के नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

218
FILE PHOTO

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक तक लुढ़क कर 38 हजार अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,200 अंक के स्तर पर था. शुुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. वहीं मारुति, पावरग्रिड, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एशियन पेंट के शेयर में बढ़त देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही. चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज को 65.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 570.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 5,502.02 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,685.86 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च घटकर 5,639.56 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,243.74 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही के दौरान कंपनी को 328 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय भी हुई.