बिजनेस

Share Market: 50 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 15060 के स्तर पर

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 159.12 अंकों (0.32 फीसदी) की तेजी के साथ 50061.76 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.50 अंक (0.20 फीसदी) ऊपर 15060.70 के स्तर पर खुला। आज 1133 शेयरों में तेजी आई, 304 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई।

वैश्विक बाजारों का हाल
बुधवार को अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 164.62 अंक नीचे 33,896 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 3.90 अंक नीचे 13,299.70 पर बंद हुआ। फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। जापान का निक्केई इंडेक्स नौ अंक ऊपर 28,053 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 3,497 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 238 अंक नीचे 28,351 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 19 अंकों की गिरावट के साथ 3,154 पर आ गया है। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस, बजाज ऑटो, एसबीआई, आईटीसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, एम एंड एम और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, सन फार्मा, ओएनजीसी और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 196.64 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 50099.28 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 21.70 अंक (0.14 फीसदी) नीचे 15008.50 पर खुला था।

बीते सप्ताह शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो को हुई लाभ
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई। इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे। शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे। 

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 113.20 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 50080.13 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 32.90 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 15075.20 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ और सेंसेक्स 50 हजार के नीचे पहुंच गया था। सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी नीचे 49902.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Khushi Sonker

Khushi Sonker covers National, International, and Corona News Sections. She believes that writing a news article is a different form of writing because news articles present information in a specific way. Hence, she tries to convey all the relevant information in a limited word count and give the facts to the audience concisely.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

1 year ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

1 year ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

1 year ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

1 year ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

1 year ago