बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में तेज़ी, निफ़्टी ने फिर छुआ 13,600 अंक का स्तर

279

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टीसीएस के शेयरों में लिवाली से प्रमुख घरेलू सूचकांक सेंसेक्स में 437 अंक का उछाल देखने को मिला। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 437.49 अंक यानी 0.95 फीसद के उछाल के साथ 46,444.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ़्टी 134.80 अंक या एक फीसद की तेजी के साथ 13,601.10 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन फीसद के आसपास का उछाल देखने को मिला।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अलावा इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, टाइटन, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा, ”अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर भारत सहित उभरते हुए बाजारों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, नए कोरोनावायरस के स्ट्रेन से उपजे जोखिम को देखते हुए निवेशकों ने एक बार फिर से आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित किया है।”

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, सिओल, हांगकांग और टोक्यो में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली। इसी बीच ब्रेंट क्रूड की वायदा कीमत 0.12 फीसद की तेजी के साथ 50.14 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रही थी।

रिलायंस सिक्योरिटीज में प्रमुख (स्ट्रेटेजी) बिनोद मोदी के मुताबिक सकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी, पीएसयू बैंकों एवं फार्मा कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली।