जबरदस्त उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 48,400 के पार पहुंचा, निफ्टी 14,200 के ऊपर

146

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 335 अंक ऊपर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 14,237 के स्तर पर हुई। सुबह 9:27 बजे सेंसेक्स 332.98 अंकों की उछाल के साथ 48,426.30 और निफ्टी 101.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 14,238.80 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में 81 अंक की गिरावट देखने को मिली। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 80.74 अंक यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 48, 093.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ़्टी 8.90 अंक यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 14,137.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध विभाग के प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ”जॉर्जिया सीनेट सीट पर डेमोक्रेट उम्मीदवारों की जीत के बाद सुबह के सत्र में वैश्विक संकेत सकारात्मक थे। हालांकि, दोपहर के सत्र मे एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके बावजूद शेयर बाजार 48 हजार अंक के ऊपर बंद हुए। ऐसा वित्तीय एवं धातु सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में लिवाली की वजह से हुआ।” अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, टोक्यो और सिओल में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, हांगकांग में शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में टीसीएस, सिप्ला, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंडाल्को, टटा स्टील, एचडीएफसी पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। इंडेक्स सेंसेक्स 285.67 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 48459.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.70 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 14230 के स्तर पर खुला था।