नागिन एक्टर शरद मल्होत्रा भी आये कोरोना की चपेट में , वाइफ रिप्सी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

446

टीवी स्टार्स पर इन दिनों कोरोना वायरस का कहर भरपा रहा है। टीवी इंडस्ट्री में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिस तेज़ी से यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है यह चिंता का विषय बना हुआ है। आए दिन टीवी जगत के स्टार्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं अब खबर है कि एक्टर शरद मल्होत्रा कोरोना से संक्रमित हो गए है।

सूत्रों के मुताबिक शरद इन दिनों शरद ने खुद को होम क्वारैंटाइन किया हुआ है। बता दें कि एक्टर की वाइफ रिप्सी भाटिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शरद के अंदर कोरोना के हल्के लक्षण देखे थे जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आपको बता दें कि इन दिनों एक्टर एकता कपूर के फेमस शो नागिन 5 में विलेन का रोल निभा रहे है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते अब एक्टर कुछ दिनों के लिए शूट पर नहीं जा पाएंगे।

आपको बता दें बुधवार को ही टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद एक्टर-डायरेक्टर विकास कालंतरी और उनकी पत्नी प्रियंका कालंतरी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को भी कोरोना वायरस के चलते इन दिनों होम क्वॉरंटीन में है। हिमांशी खुराना भी इस किलर वायरस की चपेट में आई है। तबियत बिगड़ जाने के बाद हिमांशी को अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था।