पीएम मोदी का नाम लेकर गिड़गिड़ाए शहबाज, कहा- तीन जंग में भारत ने सिखाया सबक..

260
shahbaz
shahbaz

आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान इन दिनों राशन और रकम पाने के लिए दुनिया के कई देशों के चक्कर लगा रहा है पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में यूएई का दौरा किया एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शहबाज ने कहा कि एटमी पावर वाला देश होने के बावजूद दुनिया के आगे आर्थिक मदद मांगना बेहद शर्मिंदा करने वाला है भारत को लेकर भी शाहबाज़ ने खुलकर बोला वह बोले भारत से हमने तीन युद्ध लड़े लेकिन अब तक पाकिस्तान सबक ले चुका है कश्मीर राग अलापते हुए शहबाज ने पीएम मोदी को अपना खास संदेश भी भेजा.

भारत से 3 युद्ध लड़े लेकिन अब पाकिस्तान सबक ले चुका

दरअसल शहबाज शरीफ ने कहा कि हमने भारत से 3 युद्ध लड़े लेकिन अब पाकिस्तान सबक ले चुका है या हम पर निर्भर करता है कि हम अपने संसाधनों और लोगों को युद्ध में जोड़कर बर्बाद होना या शांति पूर्वक रहकर एक दूसरे की सहायता करते हुए युद्ध को मजबूत बनाना है शहबाज ने कश्मीर राग अलापते हुए पीएम मोदी को संदेश दिया शहबाज ने कहां की वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं कि वह एक मंच पर आए और हमारे साथ बातचीत करें ताकि कश्मीर का मुद्दा सुलझ सके कश्मीर पर एक बार फिर प्रोपेगेंडा चलाते हुए शाहबाज़ ने कहा कि कश्मीर में स्थानीय लोगों की जिंदगी पटरी बनाना बेहद जरूरी है इसके लिए हम दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा फिलहाल शहबाज ने कहा कि वह यूएई से आर्थिक मदद लेकर काफी खुश हैं लेकिन एक एटमी देश होकर भी दुनिया के आगे आर्थिक मदद की तरफ देखना शर्मिंदा पैदा करता है.