ऑक्सफोर्ड की जेनेका वैक्सीन का सीरम इंस्टिट्यूट इस हफ्ते शुरू करेगा दूसरे चरण का ट्रायल

419

अमेरिका के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालटकी कोरोना वैक्सीन जेनेका वैक्सीन का भारत में दूसरे चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस हफ्ते जेनेका वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू कर रहा है. मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ने दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि ट्रायल के लिए देशभर में 10 केंद्रों को चिन्हित किया गया है. इनमें 2 मुंबई के अस्पताल भी हैं.

भारतीय ड्रग कंट्रोलर DCGI ने अगस्त की शुरुआत में ही सीरम इंस्टिट्यूट को ऑक्सफोर्ट की कोरोना वैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल शुरू करने की अनुमती दी है. इस अनुमति के बाद अब सीरम इंस्टिट्यूट की तरफ से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. टीका विनिर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) ने पिछले महीने उम्मीद जताई थी कि वह साल के अंत तक कोविड-19 का टीका लाने में सफल रहेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने पिछले महीने कहा था कि उनकी कंपनी ए अच्छा और सुरक्षित उत्पाद लाने पर ध्यान दे रही हैं और इसको लेकर कंपनी को किसी तरह की हड़बड़ी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here