गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी 11900 से नीचे

295

कमजोर वैश्विक रुख के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.58 अंक टूटकर 40472.52 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.60 अंकों की गिरावट के साथ 11874.80 पर खुला।

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 376.60 अंक ऊपर 40522.10 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 121.65 अंक की बढ़त के साथ 11889.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं श्री सीमेंट, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट की शुरुआत गिरावट पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज प्राइवेट बैंक, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और रियल्टी लाल निशान पर खुले। वहीं मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक की शुरुआती तेजी पर हुई।