भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल बरकरार है. मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक तक लुढ़क गया. इस दौरान सेंसेक्स 37,800 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,150 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बीएसई इंडेक्स पर एयरटेल के शेयर टॉप गेनर रहे. एयरटेल के शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त रही. वहीं, मारुति के शेयर में चार फीसदी तक की गिरावट है. ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.