साल 2020 में जब कोरोना ने दुनियाभर में पैर पसारने शुरू किए तो लॉकडाउन में मनोरंजन जगत को भी ब्रेक लेना पड़ा। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सभी आने वाली फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगाई गई। हालांकि पिछले कुछ समय से पोस्टपोन हुई फिल्मों को धीरे धीरे अब रिलीज किया जा रहा है। वहीं स्कॉरलेट जोहानसन की फिल्म ‘ब्लैक विडो’ को भी रिलीज किया जाना था लेकिन एक बार फिर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब ये फिल्म 9 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म को सबसे पहले 6 नवंबर 2020 को रिलीज किया जाना तय था, लेकिन कोरोना महामारी को बढ़ते देख इसकी रिलीज डेट 7 मई कर दी गई थी। वहीं एक बार फिर कोरोना को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 9 जुलाई कर दिया गया है।
एवेंजर्सः एंडगेम साल 2019 में रिलीज हुई थी। सुपरहीरोज से भरी इस फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद ही से मार्वल स्टूडियो ने ब्लैक विडो को लेकर एक अलग फिल्म रिलीज करने की बात कही थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज पर ग्रहण लगा हुआ है जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
मार्वल स्टूडियो ने हाल ही में एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि फिल्म थिएटर में 9 जुलाई को दर्शकों के सामने आएगी। साथ ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रिमियर एक्सेस के साथ लोग इसे देख सकेंगे। मार्वल सिनेमा में सुपरहीरोज के बीच महिला सुपरहीरोज की कहानी को नया ट्वीस्ट देने के लिए ब्लैक विडो का निर्माण किया गया है।
इस फिल्म के साथ एक बार फिर ‘ब्लैक विडो/ नताशा रोमेनॉफ’ के रूप में स्कॉरलेट दर्शकों के सामने आएंगी। बता दें कि फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में ब्लैक विडो के किरदार का अंत दिखाया गया था। ऐसे में ब्लैक विडो फिल्म के जरिए दर्शक नताशा और उसकी निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे।