सऊदी अरब के नए प्रधानमंत्री बने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, भाई बनाये गए रक्षा मंत्री

234
MBS new pm of saudi arabia
MBS new pm of saudi arabia

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब मुल्क के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज ने अपने पुत्र और उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को रियासत का नया प्रधानमंत्री वहीँ अपने दूसरे दूसरे प्रिंस खालिद को रक्षा मंत्री बनाने का ऐलान है। मंगलवार को एक शाही फरमान में इसकी सूचना मिली है। इस बदलाव में सऊदी राजा के एक और बेटे प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान भी शामिल हैं जिन्हें देश का ऊर्जा मंत्री बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाही हुक्मनामे में किंग सलमान ने कई नए पदों का ऐलान किया है।

विदेशी मीडिया की खबर के मुताबिक़ विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान और निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह अपने जगहों पर बने रहेंगे। एमबीएस (मोहम्मद बिन सलमान) को रक्षा मंत्री से पदोन्नति देकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। वह सऊदी अरब के वास्तविक शासक हैं और उन्हें खाड़ी देशों के सबसे बड़े नेता के रूप में देखा जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक सऊदी अरब मिडिल ईस्ट में अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है।